Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ देखने उमड़ रही भीड़ – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ देखने उमड़ रही भीड़

सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ देखने उमड़ रही भीड़

0
सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ देखने उमड़ रही भीड़
salman khan's tiger zinda hai releases, but faces Valmiki wrath in rajasthan
salman khan's tiger zinda hai releases, but faces Valmiki wrath in rajasthan
salman khan’s tiger zinda hai releases, but faces Valmiki wrath in rajasthan

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हो गई है। फिल्म की ओपनिंग शानदार रही है।

सलमान के उत्साही प्रशंसक विजय सिंह ने दोस्तों और परिवार के साथ मुंबई के गेईटी गैलेक्सी थिएटर में 100 टिकट खरीदी। पहले दिन के शो में विजय ने प्रशंसकों ने निशुल्क टिकटें भी वितरित की।

घाटकोपर के रहने वाले विजय ने कहा कि हम सलमान खान के प्रशंसक हैं। हम उनकी फिल्म देखने के लिए कहीं से भी आएंगे और बांद्रा सलमान का निवास स्थान है, इसलिए हम इसे यहां देखना चाहते थे।

पहला शो देखने आए माटुंगा के विकलांग वरिष्ठ निवासी ने कहा कि मैं आमतौर पर फिल्में देखने नहीं जाता हूं, मैं एक विकलांग व्यक्ति हूँ, मैं माहिम में रहता हूं, लेकिन मैं सलमान की सभी फिल्मे पहले दिन पहले शो में देखता हूं।

थिएटर में कुछ ऐसे बच्चे स्कूल बंक कर सलमान की फिल्म देखने आए थे। सलमान खान की एक्शन पैक फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज हो गई।