कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण ने प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी समाजवादी आवास योजना के तहत दो दिवसीय आवास मेले का आयोजन किया। जिसमें पहले ही दो तिहाई फ्लैट बुक हो गए।
मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए केडीए ने सुबह ही शताब्दी नगर फेस-2, जवाहर नगर पुरम सेक्टर-13 व 6 में बने लगभग 3800 फ्लैट को आम जनता के लिए खोल दिया गया।
शहरवासियों ने पहले फ्लैट देखा और मेले में रजिस्ट्रेशन कराकर बाकी सभी प्रक्रिया पूरी की। उपाध्यक्ष जयश्री भोज ने बताया कि कानपुर में इस तरह का आवास मेला पहली बार लगाया गया है। इसकी सफलता को देखते हुए आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेगें।
बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए हमें खुशी होती है कि शहरवासियों ने हमारे काम को सराहा। बताया कि जनता को लोन संबंधी कोई समस्या न होने पाये इसके लिए प्राधिकरण ने आयोजन स्थल पर एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक के स्लाट भी लगाये है।
समाजवादी योजना में लिफ्ट के प्राविधान सहित सामुदायिक केन्द्र, स्टेडियम, विद्यालय, जोनर पार्क तथा हास्पिटल की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि शाम तक 104 से ज्यादा फ्लैटां की बिक्री भी हो चुकी।
मेले में मुख्य अभियंता वीके गोयल, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता मनोज मिश्रा, दीपक गुप्ता, उप नगर आयुक्त राकेश यादव, नरेन्द्र कुमार तथा राजीव कनौजिया आदि मौजूद रहें।