लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 165 सीटों पर सपा के प्रत्याशी तय हो चुके हैं। मौजूदा विधायकों के बारे में विचार चल रहा है।
टिकट उसी को दिया जाएगा जो जिताऊ होगा और पार्टी के प्रति निष्ठावान होगा। टिकट वितरण कोर कमेटी की राय और सहमति से ही किया जाएगा। शिवपाल यादव ने कहा कि हमारा जनाधार मजबूत है और 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और जब से मुझे प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, मेरी जिम्मेदारियां बहुत बढ़ गई हैं। मैं संगठन को मजबूत करने में लगा हूं। जब संगठन मजबूत होता है तो जीत का रास्ता और आसान हो जाता है।
उन्होंने कहा कि संगठन जितना मजबूत होगा, चुनाव में जीत भी उतनी ही आसान होगी। मैं नेताजी के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ हूं। संगठन की मजबूती मेरी पहली प्राथमिकता है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार में रहते मैंने अपने विभागों की मार्फत विकास के बहुत कार्य किए है। यह भी किसी से छुपा नहीं है। सड़कों का विकास हो या पुलों का निर्माण। जहां जरुरत थी, वहां हमने इनका निर्माण कराया।