लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में रायबरेली और अमेठी की सीटों को लेकर मामला सुलझता नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों जनपदों की कुल दस विधानसभाओं में 8 कांग्रेस के हिस्से में आई हैं, जबकि दो सीटों पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। हालांकि दोनों ही दलों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
अमेठी में चार विधानसभाएं अमेठी, तिलोई, गौरीगंज और जगदीशपुर है, जबकि रायबरेली में रायबरेली सदर, सरेनी, हरचंदपुर, बछरावां, सलौन और ऊंचाहार है। इनमें कांग्रेस ने गुरूवार को दोनों जिलों की 5 सीटों पर जरूर प्रत्याशी घोषित भी कर दिए।
पार्टी ने अमेठी जनपद की तिलोई और जगदीशपुर (सुरक्षित), रायबरेली जनपद की सदर, सरेनी और हरचन्दपुर से प्रत्याशी उतारे हैं। अमेठी विधानसभा से कांग्रेस ने अभी भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
इससे परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति के अमेठी से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। गायत्री अभी भी अमेठी सीट से सपा विधायक हैं। वह शिवपाल खेमे के थे, लेकिन आखिरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मनाने में सफल रहे।
हाल ही में सुलतानपुर में आयोजित चुनावी सभा में अखिलेश ने गायत्री को जिताने की अपील भी की थी और कहा कि था वह आसपास की सीटें भी सपा को जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं सपा ने गौरीगंज से राकेश सिंह, सलोन से आशा किशोर और ऊंचाहार से मनोज पाण्डे को टिकट दिया है।
पार्टी ने सरेनी से देवेन्द्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन गुरूवार को इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा से साफ हो गया है कि देवेन्द्र अब सपा से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
इस बीच कांग्रेस के राज्य सभा सांसद एवं उ.प्र. चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने गुरूवार को कहा कि कांग्रेस अमेठी और रायबरेली की सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अमेठी से अमिता सिंह पार्टी प्रत्याशी होंगी।
वहीं अमिता सिंह ने कहा कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है। कोई अपना घर समझौते में नहीं देता है। मीडिया अपने कयास के आधार पर सीटों का बंटवारा तय कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ टीवी चैनल अमेठी से मेरा तो कुछ गायत्री प्रजापति का टिकट कटने का दावा कर रहे हैं।
इसी तरह रायबरेली और अमेठी की कुल सीटों में कोई कांग्रेस को 7 तो कोई 8 मिलने का दावा कर रहा है, जबकि कांग्रेस नेतृत्व की ओर से इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उन्होंने दावा किया कि सपा नेतृत्व अमेठी सीट कांग्रेस को देने पर तैयार हो गया है।
इससे पहले गुरूवार को कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद अमेठी और रायबरेली की सीटों पर पंचा फेस सुलझाने का दावा किया जा रहा है।
अमेठी-रायबरेली की 5 सीटों समेत कांग्रेस ने 29 प्रत्याशी किए घोषित
कांग्रेस ने गुरुवार को 29 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। खास बात है कि इसमें अमेठी और रायबरेली जनपद की 5 विधानसभा भी शामिल हैं।
पार्टी ने तिलोई से विनोद मिश्रा, हरचन्दपुर से राकेश सिंह, रायबरेली से अदिति सिंह, सरेनी से अशोक सिंह, जगदीशुपर (सुरक्षित) से राधेश्याम कनौजिया, महराजपुर से राजारामपाल, महरौनी (सुरक्षित) से बीएल खाबरी, खागा (सुरक्षित) से ओम प्रकाश गिहर को उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह चायल से तलत अजीम (रामयज्ञ द्विवेदी के स्थान पर), बारा (सुरक्षित) से सुरेश कुमार वर्मा, नानपारा से वारिस अली, माहसी से अली अकबर, पयागपुर से भगत राम मिश्रा, बलरामपुर (सुरक्षित) से शिव लाल, गौरा से तरूण पटेल, कप्तानगंज से कृष्ण किंकर सिंह राणा, रूधौली से सईद खान प्रत्याशी बनाएं गए हैं।
फरेन्दा से वीरेन्द्र चौधरी, पनियारा से तलत अजीजद्व गोरखपुर ग्रामीण से राणा राहुल सिंह, खजनी (सुरक्षित) से कमल किशोर, पडरौना से शिव कुमारी देवी, तमकुही राज से अजय कुमार ‘लल्लू’, रूद्रपुर से अखिलेश प्रताप सिंह, जौनपुर से नदीम जावेद, पिण्डरा से अजय राय, वाराणसी पश्चिमी से राजेश कुमार मिश्रा, वाराणसी कैन्ट से अनिल श्रीवास्तव और मड़िहान से ललितेश पति त्रिपाठी को टिकट दिया गया है।