Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चुनाव आयोग 13 जनवरी को करेगा ‘साइकिल’ पर सुनवाई – Sabguru News
Home Delhi चुनाव आयोग 13 जनवरी को करेगा ‘साइकिल’ पर सुनवाई

चुनाव आयोग 13 जनवरी को करेगा ‘साइकिल’ पर सुनवाई

0
चुनाव आयोग 13 जनवरी को करेगा ‘साइकिल’ पर सुनवाई
samajwadi party symbol row : Election Commission to hear both faction on January 13
samajwadi party symbol row : Election Commission to hear both faction on January 13
samajwadi party symbol row : Election Commission to hear both faction on January 13

नई दिल्ली। सपा में चुनाव चिन्ह को लेकर मुलायम और अखिलेश खेमे की दावेदारी पर केंद्रीय चुनाव आयोग 13 जनवरी को सुनवाई करेगा।

आयोग दोनों पक्षों की दावेदारी और उनकी ओर से पेश दस्तावेजों का अध्ययन कर रहा है और इस बारे में शुक्रवार को सुनवाई का फैसला किया है।

बीते सोमवार को पार्टी पर अधिकार व चुनाव चिन्ह को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव केंद्रीय चुनाव आयोग के पास पहुंचे थे। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर खुद को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह पर अपनी दावेदारी ठोकी।

मुलायम के बाद अखिलेश गुट की ओर से प्रो. रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल भी चुनाव आयोग पहुंचकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह पर दावेदारी रखी। रामगोपाल ने आयोग से मांग की कि वह जल्द ही इस मामले में अपना निर्णय ले।