इटावा। समाजवादी पार्टी के परिवार में मची रार के बीच पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने बड़ा बयान देकर एक बार राजनीति में हलचल मचा दी।
शनिवार को इटावा में सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर बहुमत में आए तो हमारे मुख्यमंत्री सिर्फ अखिलेश ही होगें।
शुक्रवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री का चुनाव विधान मंडल दल तय करेगा। शिवपाल ने कहा कि सपा परिवार में कोई फूट नहीं है सब एकजुट हैं, एकमत हैं।
गौरतलब हो कि शुक्रवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह ने भी कहा था सपा परिवार में कोई विवाद नहीं है। शिवपाल और अखिलेश के बीच बात होती रहती है और आज भी शिवपाल अखिलेश से मिलकर आए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा था कि शिवपाल यादव पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सब कुछ हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार मेरे ही नाम पर चुनाव लड़ा गया था।