मेड्रिड। विश्व चैम्पियन जर्मनी के खिलाड़ी सामी खेडिरा ने खुलासा किया है कि वह अब भी स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड से जुड़े रहना चाहते हैं और वह क्लब के साथ नए करार के लिए भी तैयार हैं।
खेडिरा के इस खुलासे के बाद आर्सेनल, चेल्सी और बायर्न म्यूनिख जैसी शीर्ष क्लबों को तगड़ा झटका लगा है जो उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती हैं।
खेडिरा का करार रियल मेड्रिड से अगले साल खत्म हो रहा है। ऎसे में स्पेन से बाहर की दूसरी क्लबें जनवरी से उन्हें करार का प्रस्ताव दे सकेंगी।
खेडिरा इस सत्र में ज्यादातर समय चोट की समस्या से ग्रस्त रहे। ऎसे में रियल मेड्रिड के उनके साथ बने रहने पर संशय है। साथ ही लुका मोड्रिक और जर्मनी के ही टोनी क्रू स भी टीम में खेडिरा की जगह लेने के लिए तैयार हैं। रियल मेड्रिड में खुद केबने रहने की संभावनाओं पर खेडिरा ने कहा कि अगर हम किसी समझौते पर पहुंचा पाते हैं तो मुझे खुशी होगी।