Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंति पर समारोह ने मन मोहा - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंति पर समारोह ने मन मोहा

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंति पर समारोह ने मन मोहा

0
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंति पर समारोह ने मन मोहा
samrat Prithviraj Chauhan's 850th birth anniversary celebrated in ajmer
samrat Prithviraj Chauhan's 850th birth anniversary celebrated in ajmer
samrat Prithviraj Chauhan’s 850th birth anniversary celebrated in ajmer

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयंती गुरुवार को अजमेर स्थित पृथ्वीराज स्मारक स्थल पर समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर देश भक्ति और गीत संगीत से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग मंत्री अमराराम चौधरी ने इस अवसर पर युवाओं को उनके जीवन से राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान सम्पूर्ण भारतवर्ष के पूर्वज हैं। उनके विराट व्यक्तित्व के बराबरी के बहुत कम महापुरूष हुए हैं। उनकी राष्ट्रभक्ति अब राज्य के विद्यार्थी पढ़ेगें। इससे उनमें राष्ट्रप्रेम के भाव जागृत होंगे। इसी स्मारक को राष्ट्रीय राज मार्ग से देखने पर प्रत्येक देश प्रेमी का मस्तक श्रृद्धा से झुक जाता है। उनके जीवन से मिलने वाली प्रेरणा से भारत एक रह सकता है।

इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राष्ट्र को सर्वस्व समर्पित करने वाले महापुरूषों की जीवनियां पाठ्यक्रम में शामिल करने से करीब 175 महापुरूषों के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी मिलेगी। इन महापुरुषों से नौजवानों को नई प्रेरणा मिलेगी एवं युवा अपने इतिहास और संस्कृति पर गर्व कर सकेंगे।

samrat Prithviraj Chauhan's 850th birth anniversary celebrated in ajmer
samrat Prithviraj Chauhan’s 850th birth anniversary celebrated in ajmer

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनी को कक्षा 9 के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसी प्रकार सामजिक समरता के भाव को जागृत करने के लिए महात्मा ज्योतिबा फूले, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, ऋषि पराशर, दुर्गादास तथा महाराजा सूरजमल को पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है। इन महापुरूषों के जीवन से मिलने वाली प्रेरणा ही भारत को विश्व गुरू के पद पर आसीन करेगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के जीवन से देश की निस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। चन्दरबरदाई जैसे साहित्यकारों की वर्तमान में ज्यादा आवश्यकता है। वर्तमान परिस्थितियों में देश के सामने अनेक समस्याएं है। देश की सुरक्षा को प्रथम मानकर सब मिलकर देश को अखण्ड रख सकते हैं।

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कहा कि अगले साल सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर देश की सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को 51000 रूपए का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में राजस्थान के महापुरूषों पर 20 पेनोरमा का कार्य चल रहा है तथा राज्य सरकार के द्वारा 8 नए पेनोरमा की स्वीकृति जारी होने वाली है।

samrat Prithviraj Chauhan's 850th birth anniversary celebrated in ajmer
samrat Prithviraj Chauhan’s 850th birth anniversary celebrated in ajmer

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला सम्मान

समारोह के दौरान हॉकी, कराटे, मैराथन दौड़, शूटिंग, राष्ट्रगायन, रंग भरो, तीरंदाजी एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पारितोषिक प्रदान किए गए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

समारोह में ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व सांसद रासासिंह रावत, पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, किशनगढ विधायक भागीरथ चौधरी, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए चेयरमैन शिवशंकर हेड़ा, उप महापौर सम्पत सांखला, धर्मेश जैन, हरीश झामनानी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में कंवल प्रकाश किशनानी ने धन्यवाद दिया।

samrat Prithviraj Chauhan's 850th birth anniversary celebrated in ajmer
samrat Prithviraj Chauhan’s 850th birth anniversary celebrated in ajmer

समारोह में इन्होंने दी प्रस्तुतियां

पर्यटन विभाग द्वारा श्रवण कुमार शंखवास (नागौर) द्वारा मश्कवादन प्रस्तुत किया गया, पारसनाथ (जोधपुर) द्वारा कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, सोहनलाल भाट (अजमेर) द्वारा ‘कच्छी घोड़ी’ प्रवेश द्वार पर स्वागत के रूप में प्रस्तुत किया गया। हाकम खां लंगा (बाडमेर) द्वारा लोकगीत-‘केसरिया बालक, देशभक्ति व शौर्यगीत’ प्रस्तुत किए ग।

गफरूदीन मेवाती (भरतपुर) द्वारा भंपग प्रस्तुत किया गया, अशोक शर्मा (भरतपुर) द्वारा मयूर नृत्य व ब्रज की होरी प्रस्तुत की गई, वीरेन्द्र गौड़ द्वारा चरी व घूमर नृत्य प्रस्तुत किए गए और दिलीप पारीक (अजमेर) द्वारा उद्घोषक हिन्दी प्रस्तुत किया गया।

सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भारत विकास परिषद पृथ्वीराज शाखा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। यह सभी कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, अजमेर डेयरी, मदस विश्वविद्यालय पृथ्वीराज शोध केन्द्र और सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा आयोजित किए गए।

samrat Prithviraj Chauhan's 850th birth anniversary celebrated in ajmer
samrat Prithviraj Chauhan’s 850th birth anniversary celebrated in ajmer

सम्राट पृथ्वीराज चौहान एतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र द्वारा 100 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र जारी किया गया था। इसका परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा तथा उन्हें शोध केन्द्र द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में 10 लक्की ड्रा निकाले गए जिन्हें रसोई फैमली रेस्टोरेंट द्वारा गिफ्ट वाउचर दिए गए।

भारत विकास परिषद पृथ्वीराज शाखा ने दिए पुरस्कार

देशभक्ति गायन प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तुषार अमेटी, द्वितीय लोकेश जोशी, तृतीय कोमल शर्मा, मोइन जांगीड। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम नक्षत्र, द्वितीय मनीष, तृतीय रोशनी।

रंग भरो प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग प्रथम आकांक्षा शर्मा, द्वितीय अंकित गुप्ता, तृतीय सबीना व कुसुम चौहान। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रियाशी विश्वा, द्वितीय पूर्णिमा लालवानी, तृतीय रंजीत निर्मल चौरटिया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता में विजेता टीम ग्रेनेडियर जबलपुर के सिद्धार्थ सिंह, दीक्षान्त, राहुल फिलिप, सैफ अली खान, रितेश, अंकित, जितेन्द्र, सुन्दर सिंह, संजय राणा, विन्सेन्ट, भारत, जुनेठ, मानेन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, सचिन, उत्कर्ष रागा, तरूण बनौधा। उपविजेता रही पृथ्वीराज इलेवन टीम जिसमें वैभव शर्मा, आशिक अली बलराज चौहान कप्तान, पुरूषोŸाम बागड़ी, दीपेश कादिया, आकाश जैन, शोएब अली, दीपक कादिया, संजय खान, विवेक जैन, मनीष शर्मा, कैफ अली, विक्रम सिंह, नवदीप सैन, उदय प्रताप, चेतन कालोत, युवराज सिंह, दुर्गेश मिश्रा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान कराटे प्रतियोगिता में 7 वर्ष से कम आयु वाले काता वर्ग में प्रथम कनिष्क जोशी, द्वितीय अभिजीत सोनी और तृतीय नलिन जोशी। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम वृंदा असनानी, द्वितीय लावण्या दिवाकर, तृतीय काजल जैन। कुमिती (फाईट) छात्र वर्ग में प्रथम अभिजीत सोनी, द्वितीय नलिन जोशी तृतीय शिरीश बंसल। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम काजल, द्वितीय लावण्या, तृतीय भाग्या कृपलानी।

11 वर्ष से कम आयु वाले काता वर्ग में छात्र वर्ग प्रथम अर्थव, द्वितीय अभिषेक नागौरा तृतीय अंजना। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम अक्षरा माहेश्वरी, द्वितीय कनिष्का मोयल, तृतीय संदली बागड़ी। कुमिती (फाईट) छात्र वर्ग में प्रथम अर्थव शर्मा, द्वितीय अंजना गहलोत, तृतीय यश रांका। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम टीना, द्वितीय अक्षरा माहेश्वरी, तृतीय रूशलीन सिंह।

14 वर्ष से कम आयु वाले काता वर्ग में छात्र वर्ग प्रथम हिमांशु शर्मा, द्वितीय विनायक काबरा, तृतीय नितिन तापरिया। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम देविन, द्वितीय श्रृष्टि जालिवाल, तृतीय मुस्कान। कुमिती (फाईट) छात्र वर्ग में प्रथम हिमांशु शर्मा, द्वितीय चिराग मेहता, तृतीय हार्दिक पिपाड़ा। वहीं छात्रा वर्ग प्रथम देविना, द्वितीय श्रृष्टि जालिवाल, तृतीय मलिका।

18वर्ष से कम आयु वाले काता वर्ग में छात्र वर्ग प्रथम कुणाल जैन, द्वितीय रिषभ चौरसिया, तृतीय विशाल हरचन्दानी। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम कृतिका चौहान, द्वितीय दीपा टिलवानी, तृतीय तिप्स छाबड़ा। कुमिती (फाईट) छात्र वर्ग में प्रथम रिषण, द्वितीय विशाल, तृतीय कुणाल। वहीं छात्रा वर्गं में प्रथम कृतिका चौहान, द्वितीय सबा चिश्ती, तृतीय तिप्स छाबड़ा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान तृतीय शूटिंग व तीरंदाजी प्रतियोगिता में रणवीर सिंह राठौड 9 एसएसएफ पिस्टल में चल वैजयन्ती, विधि जैन 9 एसएसएफ पिस्टल में चल वैजयन्ती। 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ मैन में सम्भव जैन, आराध्या सिंह चरन, उज्जवल सिंह, मनवजीत सिंह। 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मैन में भवानी सिंह राठौड़, राजवीर सिंह गौड़, सनग्राम सिंह खंगारोट। 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर मैन में मनोज कुमार यादव, रणवीर सिंह राठौड़, भानुप्रताप सिंह। 10 मीटर एयर पिस्टल वेमैन में भुवनेश्वरी राठौड़, तारा कुमारी। 10 मीटर पिस्टल हेडिकैप्ट मैन में राहुल राठौड़। 10 मीटर एयर राईफल मैन में दिवेन्द्र प्रताप माथुर, मोहम्मद शेबाज। 10 मीटर एयर राईफल वैटरनर में महेन्द्र विक्रम सिंह। 10 मीटर एयर राईफल ओपन साईट जर्नलिस्ट में उपेन्द्र शर्मा, सुरेश लालवानी।

तीरंदाजी प्रतियोगिता में 15 टीन मेटर लिटिल चैम्पियन में आदित्य सिंह चरन, आर्यप्रताप सिंह राठौड़, हर्षवर्धन सिंह। 20 मीटर मिनी जूनियर में पृथ्वीराज सिंह, मनवीर सिंह। 30 मीटर जूनियर मैन में मनमहेन्द्र सिंह राठौड़। 20 मीटर सब. जूनियर वेमैन में चंदानी यादव, चित्रांगदा चुण्डावत सम्मानित किया गया।

चौहानकालीन अजमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रोफेशनल श्रेणी में प्रथम दीपक शर्मा, 3100 रू. द्वितीय नदिम खान 2100 रू. तृतीय महावीर सिंह चौहान 1100 रू., जय माखिजा को विशेष फोटोग्राफी में 1100 रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। नॉन प्रोफेशल श्रेणी में प्रथम अनिल कुमार जैन, 2100 रू. द्वितीय अनशियता 1100 रू. तृतीय तृप्ति वर्मा 500 रू. नगद व प्रमाण पत्र दिया गया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़ पुरूष वर्ग में प्रथम राकेश मीणा, द्वितीय प्रहलाद, तृतीय राम अवतार (तीनों राजस्थान पुलिस)। महिला वर्ग में प्रथम सोनू रावत, द्वितीय बी. सुजाता, तृतीय पूजा रावत। बालक वर्ग में प्रथम शंकर कुमार, द्वितीय रोकश राव, तृतीय मदन सिंह। वरिष्ठ नागरिक में प्रथम हवलदार विजय सिंह, द्वितीय नाथूलाल वैष्णव, तृतीय विमल मार्टिन को चॉदी के सिक्के दिए गए।