नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने देश में त्योहारी अवधि को देखते हुए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन गैलेक्सी ए5 और ए7 (दोनों 2017 का मॉडल) की कीमतों में कटौती की है।
‘गैलेक्सी’ ए5 (26,900 रुपए) और ए7 (30,900 रुपए) की कीमत अब क्रमश: 22,900 रुपये और 25,900 रुपए हो गई है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि संशोधित कीमतों के साथ यह फोन 14 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
न्यू गैजेट्रस के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
मार्च में सैमसंग इंडिया ने 5.7 इंच स्क्रीन वाला गैलेक्सी ए7 और 5.2 इंच स्क्रीन वाला गैलेक्सी ए5 क्रमश: 33,490 रुपए और 28,990 रुपए में लांच किया था।
‘गैलेक्सी’ ए सीरीज के फोन पानी और धूल प्रतिरोधी होते हैं। इनमें एल्युमिनियम फ्रेम, 3डी-कव्र्ड ग्लास का बैक होता है तथा ये फास्ट चार्जिग और ड्यूअल सिम कनेक्टिविटी का समर्थन करते हैं।
दोनों ए5 और ए7 डिवाइस में 1.9 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3 जीबी रैम है। इनमें 16 जीबी का अगला और पिछला कैमरा है तथा एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।