Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गैलेक्सी एस8 तथा एस8प्लस भारत में उपलब्ध
Home Business Gadget गैलेक्सी एस8 तथा एस8प्लस भारत में उपलब्ध

गैलेक्सी एस8 तथा एस8प्लस भारत में उपलब्ध

0
गैलेक्सी एस8 तथा एस8प्लस भारत में उपलब्ध
samsung Galaxy S8 and Galaxy S8+ launched in India starting at Rs 57900

samsung Galaxy S8 and Galaxy S8+ launched in India starting at Rs 57900

न्यूयॉर्क। सैमसंग इंडिया ने अपने महत्वाकांक्षी गैलेक्सी एस8 तथा गैलेक्सी एस8प्लस स्मार्टफोन को क्रमश: 57,900 रुपए तथा 64,900 रुपए में भारतीय बाजार में  उतार दिया।

HOT NEWS UPDATE आने वाली है इस साल की सबसे अच्छी फ़िल्म

वॉइस असिस्टैंट तकनीक से लैस 5.8 इंच डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस8 तथा 6.2 इंच डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस8प्लस प्री ऑर्डर पर बुधवार को अपराह्न तीन बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन पांच मई से फ्लिपकार्ट तथा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

HOT NEWS UPDATE आखिर सिर्फ एक रात के लिए क्यों विवाह करते हैं हिजड़े

सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एच.सी.होंग ने कहा कि गैलेक्सी एस8 तथा गैलेक्सी एस8प्लस जैसे स्मार्टफोन को बाजार में उतारकर सैमसंग अर्थपूर्ण नवाचारों की सीमा लांघ गई है।

HOT NEWS UPDATE अमिताभ ने घुमा ली निगाहें इस अभिनेत्री की ड्रेस को देख़ कर

गैलेक्सी एस8 तथा गैलेक्सी एस8प्लस हमारे विश्वास, बेहतरीन नवाचारों की हमारी विरासत, अनोखे डिजाइन और हमारे ‘मेक फॉर इंडिया’ के वादे का प्रतीक है।

आकार में बड़ा होने के बावजूद दोनों स्मार्टफोन गोलाकार किनारों वाले अपने बेहतरीन डिजाइन तथा सुडौल किनारों के कारण कॉम्पैक्ट हैं और उन्हें आराम से चलाया जा सकता है। स्मार्टफोन के दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन उन्हें अतिरिक्त मजबूती प्रदान करता है।

HOT NEWS UPDATE अभी ATM से पैसे निकालना है खतरनाक ? जानें RBI ने क्या कहा

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा कि ये स्मार्टफोन हमारे ग्राहकों को न्यू मोबाइल लाइफ की तरफ ले जाते हैं, जहां नवाचार की ताकत उन्हें हर सीमा से परे ले जाता है।

दोनों स्मार्टफोन बीजेल लेस कव्र्ड एज इनफिनिटी डिस्प्ले लैस जो प्रिस्टिन ग्लास से कवर्ड है और इनमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो मल्टी फ्रेम प्रॉसेसिंग तथा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है। साथ ही उनमें आठ मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट शूटर कैमरा है।

HOT NEWS UPDATE अब लड़कियां भी कर सकती हैं पुरूषों की तरह यह काम

दोनों ही स्मार्टफोन आईपी68 रेटेड हैं, जिनका मतलब उनपर धूल तथा पानी का कोई असर नहीं होता है। साथ ही इनमें आयरिस स्कैनर, फेस रिकॉग्निशन तथा फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसी सुरक्षा विशेषताएं हैं। होम बटन को ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ के नीचे शिफ्ट कर दिया गया है।

दोनों स्मार्टफोन में इक्सिनॉस ऑक्टाकोर (2.35 गीगाहट्र्ज क्वाड प्लस 1.9 गीगाहर्टज क्वाड) प्रोसेसर हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है और इनमें यूएसबी-सी तथा 3.5 मिलिमीटर के हेडफोन जैक हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE