Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दक्षिण कोरियाई अदालत में ली जेई-योंग को मिल सकता है कठोर दंड - Sabguru News
Home Headlines दक्षिण कोरियाई अदालत में ली जेई-योंग को मिल सकता है कठोर दंड

दक्षिण कोरियाई अदालत में ली जेई-योंग को मिल सकता है कठोर दंड

0
दक्षिण कोरियाई अदालत में ली जेई-योंग को मिल सकता है कठोर दंड
Samsung heir Lee Jae-yong may face heavy sentence in South Korean court
Samsung heir Lee Jae-yong may face heavy sentence in South Korean court

सियोल। दक्षिण कोरियाई अभियोजक बुधवार को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जेई-योंग के खिलाफ अंतिम सुनवाई के दौरान कठोर दंड की मांग करने वाले हैं।

इस मामले में विशेष वकील पार्क यंग सो-इन ने पहले ली के लिए 12 साल और सबसे बड़े घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों के लिए सात से 10 साल कारावास की मांग की थी। घोटाले के कारण सत्तारूढ़ दल को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था और देश को दोबारा से चुनाव का सामना करना पड़ा था।

समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक देश की सबसे बड़ी कंपनी के प्रमुख 49 वर्षीय ली को 25 अगस्त को पांच आरोपों के तहत पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसमें रिश्वत, गबन और विदेशों में संपत्ति छिपाने के आरोप शामिल थे।

उन्हें अपने पुराने दोस्त और पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे की विश्वासपात्र चोई-सून सिल को रिश्वत के रूप में 80.19 लाख डॉलर देने का दोषी पाया गया था। विशेष वकील द्वारा इस बार भी ली के लिए कठोर दंड की मांग करने किए जाने उम्मीद है।