Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईटी पेटेंट आवेदन देने के मामले में सैमसंग इंडिया की R&D इकाई अव्वल - Sabguru News
Home Business आईटी पेटेंट आवेदन देने के मामले में सैमसंग इंडिया की R&D इकाई अव्वल

आईटी पेटेंट आवेदन देने के मामले में सैमसंग इंडिया की R&D इकाई अव्वल

0
आईटी पेटेंट आवेदन देने के मामले में सैमसंग इंडिया की R&D इकाई अव्वल
Samsung India's research and development unit tops chart of IT patent applications
Samsung India's research and development unit tops chart of IT patent applications
Samsung India’s research and development unit tops chart of IT patent applications

नई दिल्ली। सैमसंग आर एंड डी इंस्टिट्यूट ने 2015-16 में आईटी क्षेत्र में सर्वाधिक पेटेंट आवेदन दिया। उसके बाद घरेलू कंपनी टीसीएस और विप्रो का स्थान रहा।

पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क और भौगोलिक संकेतक महानियंत्रक कार्यालय की सालाना रिपोर्ट के अनुसार अन्य प्रमुख आवेदनकर्ताओं में इंडियन इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी आईआईटी तथा एचसीएल टेक्नोलाजी शामिल हैं।

आम बोलचाल में इसे भारतीय पेटेंट कार्यालय कहा जाता है और यह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन आता है। सैमसंग आरएंडडी इंस्टिट्यूट इंडिया, टीसीएस, विप्रो, आईआईटी तथा एचसीएल ने क्रमश 229, 213, 149, 60 तथा 49 आवेदन दिए।

वैज्ञानिक, अनुसंधान एवं विकास संगठल श्रेणी में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद सीएसआईआर सूची में सबसे उपर है।

विदेशी आवेदनकर्ताओं में चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम ने अधिकतम 1,884 पेटेंट आवेदन दिये। उसके बाद क्रमश कोनिनक्लिजे फिलिप्स 949, सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स 905, हुआवेई टेक्नोलाजीज 648 और जरनल इलेक्ट्रिक कंपनी 446 का स्थान रहा।

भारतीय पेटेंट कार्यालय में 2015-16 में बौद्धिक संपदा आवेदनों की संख्या करीब 30 प्रतिशत बढ़कर 3,41,086 रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 2,62,638 थी।

ये आंकड़े काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बौद्धिक संपदा संरक्षण अनुसंधान, ज्ञान आधारित उद्योग के विकास तथा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए अनुकूल माहौल सृजित करता है।