Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सैमसंग लाया ‘गैलेक्सी नोट 7’ का नया डिजाइन – Sabguru News
Home Breaking सैमसंग लाया ‘गैलेक्सी नोट 7’ का नया डिजाइन

सैमसंग लाया ‘गैलेक्सी नोट 7’ का नया डिजाइन

0
सैमसंग लाया ‘गैलेक्सी नोट 7’ का नया डिजाइन
Samsung launched Galaxy Note 7 with new design
Samsung launched Galaxy Note 7 with new design
Samsung launched Galaxy Note 7 with new design

सियोल। दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का नया डिजाइन एक बार फिर बाजार में पेश किया है।

हैंडसेट में आग लगने की घटनाएं लगातार होने के कारण इस स्मार्टफोन का उत्पादन और बिक्री पिछले साल बंद कर दी गई थी।

न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
MOTO E4 PLUS SMARTPHONE जल्द होगा लांच जाने इसके फीचर्स
SAMSUNG GALAXY J5 PRO हुआ लांच जाने क्या हैं इसमें खास
8 नए मोबाइल के साथ Spice brand की स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त वापसी
Apple iPhone 8 : ‘टच आईडी’ के बदले होगी चेहरा पहचान प्रणाली

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार यह नया संशोधत रूप गैलेक्सी नोट एफई (फैन एडिशन) की दक्षिण कोरिया में शुक्रवार से बिक्री शुरू होगी। इसकी कीमत 699,600 वोन दक्षिण कोरिया की मुद्रा वोन (607 अमरीकी डॉलर) है।

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 ने फोन की बैटरी में आग लगने संबंधी समस्या के चलते इसका उत्पादन और बिक्री रोक दी थी। किसी मोबाइल कंपनी द्वारा मोबाइल फोन के इतिहास में पहली बार इस तरह का कदम उठाया गया था। इस मोबाइल की असफलता से सैमसंग को लगभग 6.1 अरब का कुल परिचालन घाटा हुआ था।

दोबारा डिजाइन किए गए गैलेक्सी नोट की 400,000 यूनिट बिक्री के लिए तैयार हैं। इसकी बैटरी की क्षमता 3,200 मिलियम्प ऑवर(एमएएच) की है जोकि पहले के मॉडल की बैटरी क्षमता से 200 एमएएच कम है। हालांकि इसका पता नहीं चल सका है कि अन्य देशों की इसकी कितनी यूनिट बिक्री के लिए मौजूद रहेंगी।