नई दिल्ली। स्पेन के बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में गैलेक्सी टैब को लांच करने के बाद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को गैलेक्सी टैब एस3 को भारतीय बाजार में पेश किया, जो उन्नत एस पेन से लैस है।
गैलेक्सी टैब एस3 की कीमत 47,990 रुपए है। इसमें एकजी का ट्यून किया हुआ क्वैड स्पीकर है और इसका डिस्प्ले एचडीआर-रेडी है जो सर्वोत्तम वीडियो और गेमिंग एक्सपीरिएंस मुहैया कराता है तथा इसकी मल्टीटास्किंग क्षमता भी बेहतरीन है। यह डिवाइस खुदरा दुकानों में 20 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Gadgets के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
सैमसंग इंडिया के निदेशक (मोबाइल कारोबार) विशाल कौल ने एक बयान में कहा कि शक्तिशाली गैलेक्सी टैब एस3 प्रीमियम प्रौद्योगिकी से बना है जो ग्राहकों को उत्पादक और बहुमुखी अनुभव मुहैया कराती है। इसे घर या कार्यालय दोनों ही जगहों को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है।
इंटेक्स ने फास्ट चार्जिग वाला ‘एक्वा एस3’ स्मार्टफोन उतारा
इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिग क्षमता से लैस है। इसका स्क्रीन 9.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाला है। इसकी बॉडी धातु की है जो महज 6 मिलीमीटर पतली है। इसमें क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 8 मेगा पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। इसके साथ फ्लैश भी है।