नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक वस्तुएं बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को भारतीय बाजार में दो नए 4जी स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 11999 और 14999 रुपए है।
कंपनी ने जारी बयान में बताया कि जे सीरिज के तहत दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 पेश किया जा रहा है। ये दोनों स्मार्टफोन की बिक्री आनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर की जाएगी और इनकी प्री बुकिंग 16 जुलाई से 22 जुलाई तक की जा सकती है।
गैलेक्सी जे 5 में 1.2 गीगाहट्ज का प्रोसेसर , 1.5 जीबी का रैम और आठ जीबी का इंटरनल मेमोरी है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है। इसी तरह से गैलेक्सी जे 7 में 1.5 गीगाहट्ज ओक्टा कोर ईक्सीनोस प्रोसेर , 1.5 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।
ये दोनो फोन डुअल सिम है और उनमें 13 एमपी का रियर कैमरा और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। कंपनी के आईटी एवं मोबाइल के विपणन उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा कि सैमसंग 4जी क्रांति का नेतृत्व करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए उत्पादों की संख्या बढ़ाई जा रही है।