सियोल। दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने इस साल के पहले छह महीनों में अमरीका में औसतन रोजाना 19 पेटेंट पंजीकृत कराए हैं। उद्योग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में अमरीकी ऑनलाइन जर्नल क्वाट्र्ज के आंकड़ों के हवाले से कहा गया कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 1 अगस्त तक कुल 4,143 पेटेंट हासिल किए, जो औसतन 19.5 पेटेंट रोजाना है।
वहीं, सैमसंग से आगे केवल आईबीएम है जिसने समान अवधि में कुल 5,797 पेटेंट हासिल किए। इंटेल कॉरपोरेशन तीसरे नंबर पर है जिसने कुल 2,064 पेटेंट हासिल किए। इसके बाद गूगल इंक ने 1,775 और माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने 1,673 पेटेंट हासिल किए।