Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
samsung temporarily suspends production of galaxy note 7
Home Business गैलक्सी नोट 7 की बैटरी में दिक्कतें बरकरार, कंपनी ने प्रोडक्शन बंद किया

गैलक्सी नोट 7 की बैटरी में दिक्कतें बरकरार, कंपनी ने प्रोडक्शन बंद किया

0
गैलक्सी नोट 7 की बैटरी में दिक्कतें बरकरार, कंपनी ने प्रोडक्शन बंद किया
samsung temporarily suspends production of galaxy note 7
samsung temporarily suspends production of galaxy note 7
samsung temporarily suspends production of galaxy note 7

सोल। सैमसंग का अबतक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन यानी Galaxy Note7, जाहिर है अब बेहतरीन नहीं रहा। यह फ़ोन लगातार फट रहा है। हालात यह है कि अब इसके बदले मिलने वाले नए स्मार्टफोन में भी आग लग रही है।

कंपनी ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की खबरों के बाद कंपनी ने करीब एक माह पहले इसे बाजार से वापस ले लिया था।

अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से इस स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का फैसला दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन के उपभोक्ता सुरक्षा नियामकों के साथ सहयोग से लिया गया है।

सैमसंग ने 2 सितंबर को गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री बंद करने का फैसला किया था और बेची जा चुकी इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी।

कंपनी की छवि‍ पड़ने लगा असर
1960 से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक में क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स के साथ टॉप पर रही यह साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। इसकी वजह कंपनी का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है। Galaxy Note 7 के लगातार फटने की रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जले हुए स्मार्टफोन की फोटो की वजह से दुनिया भर में इसकी छवि‍ लगातार खराब हो रही है।