जालोर। प्रशासनिक अव्यवस्था और नकारेपन तथा राज्य सरकार के सुराज के दावों की पोल सांचोर विधायक का अनशन खोल रहा है। प्रदेश के दूरस्थ इलाकों की राज्य सरकार की ओर से अनदेखी और प्रशासनिक अधिकारियों के नकारेपन से हो रही जनसमस्यओं के निराकरण के लिये सोमवार को दूसरे दिन सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई का धरना जारी रहा।
विश्नाई ने शनिवार को धरना शुरू किया था। इस पर भी प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई हलचल नहीं दिखाने पर रविवार से वह आमरण अनशन पर बैठ गए। उनके साथभादरूणा के पूर्व सरपंच भूराराम चौधरी, हिन्दुसिंह चौहान, कृषि मंडी सदस्य अमराराम माली, शैतानसिंह व जिला परिषद के पूर्व सदस्य भी आमरण अनशन पर बैठे हैं। ब्लॉक कांगे्रस कमेटी सांचौर, चितलवाना व नगर कांगे्रस कमेटी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ यह आंदोलन जारी है। विश्नाई ने पूर्व में सांचौर के उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सांचौर विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अव्यवस्थाओं तथा बिजली, पानी, सड़क, सफाई जैसे जनहित से जुड़े काम एक मई तक नहीं करने पर धरना देने तथा उसके अगले दिन से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी। प्रशासन व राज्य सरकार के जन समस्याओं पर ध्यान नहीं देने पर कांग्रेस विधायक ने शनिवार को सांचोर के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहले दिन धरना दिया और रविवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनके साथ सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान डॉ. शमशेर अली, मूलसिंह राजपूत, अवतारसिंह राजपूत, मालाराम लोल, किशनलाल, रतनसिंह समेत कई लोग क्रमिक धरने पर बैठे थे।