जयपुर। दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, यह लड़ाई तो राजस्थान की धन संपदा को लूटकर प्रदेश से बाहर ले जाने वालों से है।
उन्होंने पिछली सरकार में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत योजनाओं को नई सरकार द्वारा निरस्त करने के मामले पर कहा कि किसी की लड़ाई घनश्याम तिवाड़ी से हो सकती है मगर उसकी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली जनता से नहीं।
फिर भी यदि ऐसी लड़ाई में क्षेत्र के विकास को रोका गया तो विरोध करने वाली आम जनता न तो नेताओं को बख्शेगी और न ही उनका साथ देने वाले अफसरों को। वे रामपुरा रोड़ सांगानेर स्थित सिमरन पैराडाइज में आयोजित सार्वजनिक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
तिवाड़ी ने कहा कि चुनावों के बाद से अब तक क्षेत्र में तीन करोड़ रूपए का सड़क कार्य पूरा किया जा चुका है और ढाई करोड़ रूपए का कार्य अभी और स्वीकृत किया गया है।
इसके अलावा जो भी इलाका बीसलपुर के पानी से वंचित है उसके लिए भी पाईप लाइन का टेंडर स्वीकृत कर लिया गया है। तिवाड़ी ने कहा कि अब यह क्षेत्र बिना पानी के नहीं रहेगा।
गुरूवार शाम सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 34 एवं 35 में विकास कार्य करवाने के लिए सार्वजनिक रूप से क्षेत्रीय विधायक घनश्याम तिवाड़ी का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम से पहले सांगानेर विधायक तिवाड़ी का शौर्य डिफेंस एकेडमी के रघुवीर सिंह गुर्जर, एक्स आर्मी मैन सुरेश डोई द्वारा माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद कमल मीणा की दुकान से दीनदयाल वाहिनी के कार्यकर्ता रैली के रूप में रवाना होकर मुख्य कार्यक्रम स्थल सिमरन पैराडाइज, रामपुरा रोड़ पहुंचे।
कल्याणपुरी कॉलोनी में आर्यन स्कूल, गुलाबनगर, देवनगर में घनश्याम तिवाड़ी का जोरदार स्वागत हुआ। महिलाओं की एक अलग से रैली पुष्पा तिवाड़ी के नेतृत्व में सिमरन पैराडाइज पहुंची।
ये भी रहे मौजूद
क्षेत्रीय विधायक के सार्वजनिक अभिनंदन के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनारायण मीणा ने की। इस दौरान दीनदयाल वाहिनी के जयपुर शहर अध्यक्ष विमल अग्रवाल, सांगानेर मंडल अध्यक्ष राजेश अजमेरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रभू कुमावत, रामस्वरूप खंडेलवाल, अशोक यादव, समदर सिंह, भंवर सिंह सराधना, घनश्याम मंत्री, नीता यादव, विष्णु जायसवाल, तेजकांत नागरवाल, बुद्धिप्रकाश बैरवा, कृष्ण कुमार भारद्वाज भी मौजूद थे।