नई दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) भारत में टेनिस के खेल के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
सानिया ने कहा कि आईपीटीएल में खिलाडियों का स्तर बेहद ऊंचा है। यह भारतीय टेनिस को भी नए आयाम पर पहुंचाएगा। मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट कई बच्चों को भी टेनिस खेलने के लिए प्रेरणा देगा। आईपीटीएल में इंडियन एसेज टीम इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर है।
सानिया ने कहा आईपीटीएल से पहले इतने टेनिस सितारों का जमावड़ा भारत में कभी नहीं हुआ था। सानिया के अनुसार कि आईपीटीएल युवाओं के लिए एक मौका है कि वह महान खिलाडियों को भारत में खेलता देखे। खिलाडियों को टीवी पर देखना और अपने सामने खेलते हुए देखने में बड़ा अंतर है।
युगल वर्ग विशेषज्ञ खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने भी उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट देश के बच्चों में टेनिस के प्रति और लगाव पैदा करेगा। छह दिसंबर को यहां होने वाले मुकाबले में एसेज जहां मनीला मावेरिक्स से भिड़ेंगा वहीं यूएई रॉयल्स सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद सिंगापुर स्लैमर्स से मुकाबला करेगा।