Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वाड्रा को लंदन में घर दिलाने वाले संजय भंडारी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा - Sabguru News
Home Breaking वाड्रा को लंदन में घर दिलाने वाले संजय भंडारी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा

वाड्रा को लंदन में घर दिलाने वाले संजय भंडारी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा

0
वाड्रा को लंदन में घर दिलाने वाले संजय भंडारी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा
Sanjay Bhandari allegedly bought Rs 19 cr london house for robert vadra
Sanjay Bhandari allegedly bought Rs 19 cr london house for robert vadra
Sanjay Bhandari allegedly bought Rs 19 cr london house for robert vadra

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे विवादित सौदेबाज संजय भंडारी पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू किया है।

दक्षिण दिल्ली में रहने वाले संजय भंडारी के घर इनकम टैक्स विभाग की ओर से अप्रेल में की गई छापेमारी से खुलासा हुआ है कि वह कुछ ही सालों में करोड़पति बन गया।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक संजय भंडारी ने गैरकानूनी पैसा अपने अकाउंट में लाने के लिए कई दर्जन फर्जी कंपनियां बनाईं। उसकी पत्नी सोनिया भंडारी भी इन कंपनियों के डायरेक्टर्स में शामिल है।

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भंडारी के आवास से काफी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन दस्तावेजों में डिफेंस डील से जुड़ी मीटिंग और मंत्रालयों से जुड़े कुछ गोपनीय कागजात हैं जिसके आधार पर इनकम टैक्स विभाग में मंत्रालय को पत्र लिखकर भंडारी पर ओएसए लगाने की अपील की है।

माना जा रहा है कि भंडारी के सहयोगी सुमित चंद्रा रॉबर्ट वाड्रा के संपर्क में थे और ईमेल के जरिए उन्होंने लंदन में वाड्रा के लिए घर खरीदने पर चर्चा की थी जिसे बाद में साल 2010 में बेच दिया गया। उस समय घर की कीमत 19 करोड़ रुपए थी।

अब वाड्रा की लीगल टीम इस तरह के आरोपों से इनकार कर रही है। वाड्रा की लीगल टीम का कहना है कि न तो वह भंडारी को जानते हैं और न ही उनका ऐसी किसी डील से लेना-देना है। सूत्रों के मुताबिक संजय भंडारी की कंपनी को बाकी फर्जी कंपनियों से करीब 70 करोड़ रुपए मिले।