Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पद्मावती में लता की आवाज चाहते हैं लीला भंसाली – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood पद्मावती में लता की आवाज चाहते हैं लीला भंसाली

पद्मावती में लता की आवाज चाहते हैं लीला भंसाली

0
पद्मावती में लता की आवाज चाहते हैं लीला भंसाली
sanjay Leela Bhansali trying to rope in Lata Mangeshkar for Padmavati
Lata Mangeshkar
sanjay Leela Bhansali trying to rope in Lata Mangeshkar for Padmavati

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती में लता मंगेशकर का गाना चाहते हैं।

संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती बनाने जा रहे हैं। पद्मावती चित्तौडग़ढ़ की रानी पद्मावती और मोहम्मद खिलजी पर आधारित हैं। फिल्म में पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आएंगीं, वही मोहम्मद खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह दिखाई देंगे। चर्चा है कि फिल्म में दीपिका यानी पद्मावती के पति की भूमिका के लिए शाहिद कपूर का चयन किया गया हैं।

भंसाली लता मंगेशकर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। भंसाली चाहते हैं कि लता जी उनकी आगामी फिल्म पद्मावती में एक गाने में अपनी आवाज दें। काफी समय से भंसाली लता जी को अपनी फिल्म में गाने के लिए अप्रोच कर रहें है, लेकिन अभी तक बात नहीं बनी। अब वह एक बार फिर से कोशिश में हैं कि लता जी उनकी अगली फिल्म में आवाज दें।

लता की तरफ से कोई जवाब नहीं आया हैं। लता मंगेशकर ने काफी समय से फिल्मों में गाना बंद कर दिया है। ऐसे में वह संजय की फिल्म के लिए मानती हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। यदि उन्होंने फिल्म के गाने में आवाज दी तो उनके फैन्स उनके इस फैसले से काफी खुश होंगे।