मुंबई। ए दिल है मुश्किल फिल्म का विरोध करते हुए जहां मनसे ने खुला ऐलान कर दिया है कि मल्टीप्लेक्स वाले फिल्म को न दिखाएं, नहीं तो मनसे स्टाइल में इसका जवाब दिया जाएगा।
अब फिल्म के समर्थन में उतरते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मनसे पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह शून्य विधायक बनने वाली पार्टी की ओर अग्रसर है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगाने की चर्चा पूरे देश में की जा रही है।
मनसे चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर मल्टीप्लेक्स सिनेमा मालिकों को चेतावनी दी है कि यदि वे फिल्म का प्रदर्शन करते हैं तो मनसे अपनी स्टाइल में जवाब देगी।
सभी जाति के लोग मिलकर मोर्चा निकालें : नाना पाटेकर
इसी बीच फिल्म निर्देशक करण जौहर पुलिस की शरण में पहुंच गए, जहां पुलिस ने फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखने का आश्वासन दिया है।
अब इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी कूद गए हैं। मांजरेकर ने मनसे पर हमला करते हुए कहा है कि जब फिल्म बन रही थी, उस समय की परिस्थिति कुछ और थी, लेकिन आज की परिस्थिति कुछ और है।
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे लिखा है कि केवल एक विधायक होने के बाद भी मनसे ने कुछ नहीं सीखा है।
उसने गुंडागर्दी और धमकी देकर सुनिश्चित किया है कि ए दिल है मुश्किल का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। आगामी चुनाव में वह शून्य विधायक वाली पार्टी बन जाएगी।
यह भी पढें
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/wont-use-pak-actors-anymore-unfair-target-ae-dil-hai-mushkil-says-karan-johar/
https://www.sabguru.com/alia-bhatt-anurag-kashyap-come-out-in-support-of-ae-dil-hai-mushkil/
https://www.sabguru.com/protests-likely-against-pakistan-film-at-mami-film-festival/
https://www.sabguru.com/the-nation-is-incensed-people-are-very-angry-amitabh-bachchan-on-uri-terror-attacks/