नई दिल्ली। पिछले साल एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद से हटाए गए आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बनेंगे।
केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (कैट) ने गुरूवार को केन्द्र सरकार को संजीव चतुर्वेदी की प्रतिनियुक्ति बढाने के आदेश दिए। अपने आदेश में कैट ने कहा कि संजीव चतुर्वेंदी की प्रतिनियुक्ति पांच जनवरी तक की जाए।
दिल्ली सरकार में चतुर्वेदी की नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण (डीओपीटी) और प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के विभाग को निर्देश जारी करते हुए कैट ने पूछा कि आठ महीने से उनकी फाइल क्यों रोकी गई।
साथ ही कैट ने कहा कि किसी भी हाल में उनकी नियुक्ति पांच जनवरी से पहले पूरी होनी चाहिए। दिल्ली सरकार ने भी कैट के इस फैसले की सराहना की है।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार तो शुरू से ही चतुर्वेदी की नियुक्ति के प्रयास कर रही थी लेकिन केन्द्र सरकार जानबूझकर उन्हें प्रतिनियुक्ति नहीं दे रही थी। उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी के सरकार में आने से भ्रष्टाचार से लड़ने की दिल्ली सरकार की मुहिम को बल मिलेगा।