अजमेर। संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब के निर्वाण दिवस पर महंत राम मुनि व महंत हनुमान राम के आशीर्वाद से पुष्कर स्थित शांतानन्द उदासीन आश्रम में हवन, दुग्धाभिषेक, रामधुनी, आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर संत महात्मा व अनुयायियों ने आम भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
निर्वाण दिवस पर महंत राममुनि महाराज ने कहा कि स्वामी हिरदाराम जी ने पूरा जीवन मानव सेवा में लगा दिया। उन्होंने बूढ़े, बच्चे व बीमार को ईश्वर का यार बताया, उनकी भावना से सेवा करने वाले को लोकपरलोक में सबसे बड़ा पुण्य प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा स्वामी जी के शिष्य महंत हनुामनराम अपने गुरू के बताए मार्ग पर निरन्तर अग्रसर हैं।
इस अवसर पर कंवल प्रकाश, हरी चन्दनानी, प्रेम केवलरमानी, प्रकाश मूलचन्दानी, महेन्द्र तीर्थानी, तुलसी सोनी, मोहन तुलसयानी आदि संगत कार्यक्रम में मौजूद रही।