चंडीगढ़। चंडीगढ में बुधवार को फिल्म की शूटिंग के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर से मिलीं। उन्होंने कुछ देर तक उनसे बातचीत की।
इधर, रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म सरबजीत पर कन्ट्रोवर्सी जारी है। उसके गांव भिखीविंड के लोगों ने खुद को असली बहन बताने वाली लुधियाना की बलजिंदर कौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।
अपने आप को सरबजीत की असली बहन बताने वाली लुधियाना की बलजिंदर कौर ने फिल्म पर रोक लगाने की बात कही थी। अब भिखीविंड गांव के लोग फिल्म तथा दलबीर कौर के हक में उतर गए हैं। गांव वालों ने तो यहां तक कहा है कि अगर बलजिंदर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज न किया गया तो वह लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
बलजिंदर ने दलबीर को नकली बहन बताते हुए सरबजीत को रॉ का एजेंट बताया था और पाकिस्तान की जेल में हुई उसकी हत्या के पीछे दलबीर कौर का हाथ बताया था। उसी के विरोध में बुधवार को गांव वाले उतर आए।
उक्त लोगों ने कहा कि सरबजीत जब पाकिस्तान में पकड़ा गया तब से लेकर उसकी मौत तक की लड़ाई दलबीर कौर ने लड़ी है। खुद को बहन बताने वाली बलजिंदर कौर कहीं नजर नहीं आई। इन लोगों का कहना है कि इसने शहीद सरबजीत को रॉ का एजेंट बता अपने ही देश को सवालों में खड़ा किया है। इससे पड़ोसी मुल्क को मौका मिलेगा।
लोगों ने कहा कि दलबीर कौर पर अपने ही भाई की हत्या का आरोप लगा उसने इंसानियत को भी कलंकित किया है। दलबीर कौर ने कहा कि उनका भाई देश के लिए शहीद हुआ है और बलजिंदर पैसों की लालच में ऐसे उलटे-सीधे बयान दे रही है।