Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
असली-नकली बहनों के चक्कर में कन्ट्रोवर्सी, फंसी ऐश्वर्या की फिल्म - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood असली-नकली बहनों के चक्कर में कन्ट्रोवर्सी, फंसी ऐश्वर्या की फिल्म

असली-नकली बहनों के चक्कर में कन्ट्रोवर्सी, फंसी ऐश्वर्या की फिल्म

0
असली-नकली बहनों के चक्कर में कन्ट्रोवर्सी, फंसी ऐश्वर्या की फिल्म
sarabjit's real or fake sisters controversy
sarabjit's real or fake sisters controversy
sarabjit’s real or fake sisters controversy

चंडीगढ़। ऐश्वर्या राय बच्चन तथा रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म सरबजीत उसकी दो बहनों बलजिंदर कौर और दलबीर कौर के असली-नकली रिश्तों के बीच कन्ट्रोवर्सी में फंसने लगी है। सरबजीत की कथित बहन बलजिंदर ने फिल्म निर्माण पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में मामला भी दायर किया हुआ है।

फिल्म की शूटिंग अमृतसर और तरनतारन जिले में चल रही है इसी दौरान अपने आप को सरबजीत की असली बहन कहने वाली बलजिंदर फिल्म निर्माण पर ऐतराज जताया है और दलबीर को नकली कहा है।

लुधियाना की बलजिंदर कौर ने बताया कि सरबजीत उनके दस भाई-बहनों में से एक था, जबकि दलबीर कौर का उनके परिवार से दूर तक का रिश्ता नहीं है। उनका आरोप है कि दलबीर पारिवारिक संबंधों के चलते उनके निकट आई और बहन बन कर बैठ गई।

उन्होंने कहा कि जब दलबीर ने सरबजीत की रिहाई की लड़ाई शुरु की तो उन लोगों को डरा-धमका कर आगे नहीं आने दिया। 2013 में सरबजीत की हत्या के बाद वह लोग खुल कर सामने आए।

आरोप-दर-आरोप

बलजिंदर ने दलबीर पर आरोप लगाया है कि दलबीर के ही पति बलदेव सिंह ने उनके परिवार को लिख कर दिया है कि कोट लखपत जेल में सरबजीत की हत्या उसी ने करवाई है। उनका आरोप है कि जिस स्वपनदीप को सरबजीत की बेटी बना कर नौकरी दिलवाई गई वह असल में दलबीर की बेटी है। उनका आरोप है कि दलबीर ने सरबजीत की मौत के बाद उसे भुनाने की कोशिश की है और फिल्म निर्माण भी इसी का हिस्सा है।

फिल्म पर ऐतराज

बलजिंदर के समर्थन में उतरे उनके भाई चरणजीत सिंह तथा भाजपा के स्टेट वर्किंग कमेटी मेंबर एमपी सिंह गोराया का फिल्म बारे कहा है कि फिल्म में असल तथ्य नहीं पेश किए जा रहे हैं। इसको लेकर उन लोगों ने डायरेक्टर उमंग कुमार, प्रोड्यूसर संदीप सिंह, जीशान कादरी, एक्ट्रेस ऐश्वर्य राय बच्चन, एक्टर रणदीप हुड्डा तक को अदालती नोटिस भिजवाया था, बावजूद इसके यह लोग फिल्म बना रहे हैं। उक्त तीनों लोगों ने दोबारा हाईकोर्ट में रिट दायर करने की बात कही है और सेंसर बोर्ड को भी हिदायत दी है कि फिल्म को रिलीज न किया जाए।

इधर ये भी मैदान में

म्यूजिक बॉक्स मीडिया के मालिक सुरिंदर रिहाल ने दावा किया है कि दलबीर कौर ने 2012 में सरबजीत पर फिल्म बनाने के लिए उनके साथ लिखित समझौता किया था। उन्होंने तथा उनके परिवार ने उनके 50 लाख रुपए खर्च करा दिए। पहली बार जब उनके करार को नजर अंदाज करके सुभाष घई ने फिल्म बनाने की सोची तो उनको उनकी कंपनी ने लीगल नोटिस जारी किया और वह पीछे हट गए। इसके बाद उमंग एंड कंपनी आगे आई उसे भी नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने भी कहा कि इसको लेकर वह फिर से कोर्ट में जाएंगे।