कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पर सीबीआई का शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। कुनाल घोष और मदन मित्र के बाद अब तापस पाल एक बार फिर सीबीआई के घेरे में हैं।
सारदा कांड मामले में ही तृणमूल के प्रसिद्द अभिनेता तापस पाल से सीबीआई पूछताछ करेगी। सूत्रों से खबर है कि मदन मित्र की जमानत ख़ारिज होने के बाद सीबीआई ने अपना ध्यान अन्य लोगों पर दिया है।
सारदा के अलावा अन्य चिटफंड संस्थानों के साथ मदन का कोई लेना-देना था या नहीं, सीबीआई यह खोंजने में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि तापस पाल रोजवैली के पूर्व डायरेक्टर रह चुके है और सारदा काण्ड से भी उनके जुड़े रहने के आसार है। बताते चलें कि इसके पहले भी रोज वैली और सारदा काण्ड से जुड़े रहने को लेकर सीबीआई तापस से पूछताछ कर चुकी है।
इसी पूछताछ के गत वर्ष 7 अक्टूबर को तापस पाल ने सीबीआई दफ्तर का दौरा किया था। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने तापस से कई घंटों तक सावल किया।
सूत्रों से खबर है कि उस पूछताछ में तापस पाल का बयान भी दर्ज किया गया था। सीबीआई सूत्रों से खबर है कि तापस के रोजवैली के डायरेक्टर और सारदा काण्ड से संबंधों की वजह से ही मार्च 2015 में उनके घर की तलाशी की गई है |