कोलकाता। शनिवार सुबह शारदा घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री मदन मित्र जेल से रिहा हो गए। अलीपुर कोर्ट ने करीब 21 महीने जेल में बिताने वाले पूर्व मंत्री की जमानत याचिका शुक्रवार को मंजूर कर ली थी।
शनिवार सुबह मदन मित्र के पुत्र और उनके वकील अलीपुर जेल पहुंचे औ़र कानून संबंधी सारी प्रक्रियाएं पूरी कीं। जेल से निकलते वक्त मदन मित्र काफी खुश लग रहे थे। उन्होंने मौके पर उपस्थित संवाददाताओं से कहा कि जमानत से मैं काफी खुश हूं और इस बार दुर्गापूजा देख सकूंगा। दो वर्षों से मैंने दुर्गापूजा नहीं देखी है।
मामले की जांच के बारे में उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था पर मुझे पूरा भरोसा है। अदालत जो भी फैसला लेगी, मुझे स्वीकार होगा और साथ ही मामले की जांच कर रही सीबीआई का भी भरपूर सहयोग करूंगा।
गौरतलब है कि जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मामले में सीबीआई ने अदालत में जो तथ्य पेश किए थे, अदालत ने उन्हें खारिज कर दिया था। दूसरी ओर बेल ऑर्डर में श्री मित्र के ठिकाने को लेकर सामान्य त्रुटी हुई थी।
मदन मित्र का निवास स्थान कालीघाट इलाके में होने के बाबजूद बेल ऑर्डर में भवानीपुर थाना इलाके का उल्लेख हुआ, जिसमें परिवर्तन नहीं होने पर वे अपने घर नहीं लौट सकते हैं। जेल से रिहा होने के बाद वे एल्गिन रोड स्थित एक होटल पहुंचे।