कोलकाता। सारदा चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशायल (इडी) द्वारा तलब की गई तृणमूल सांसद शताब्दी राय ने इडी कार्यालय में हाजिरी नहीं दी।
गुरूवार को शताब्दी राय की तरफ से उनके दो वकीलों ने इडी कार्यालय जाकर सांसद का पक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को इडी ने सारदा मामले में पूछताछ के लिये तृणमूल सांसद को तलब किया था।
गौरतलब है कि बांग्ला फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं शताब्दी राय सारदा समूह की ब्रांड एम्बेसडर रह चुकी है।
जांच के दौरान इडी को सारदा समूह की ओर से शताब्दी राय के बैंक खाते में बडी रकम जमा कराये जाने की जानकारी मिल थी।
इसके साथ ही यह भी पता चला था कि शताब्दी राय का सारदा समूह के कोलकाता स्थित मुख्यालय में नियमित रूप से आना-जाना था। इसी सिलसिले में पूछताछ के लिये उन्हें इडी कार्यालय बुलाया गया था।