कोलकाता। सारदा काण्ड के आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के बहिस्कृत सांसद कुनाल घोष ने अपना अनशन तोड़ दिया है।
39 दिनों के अनशन के बाद कुनाल ने मंगलवार को अपना यह अनशन तोडा। सूत्रों से खबर है कि कुनाल की कई मांगों के बारे में सोचने का आश्वासन मिलने के बाद कुनाल ने अपना अनशन तोडा।
जेल के अधिकारियों ने कुनाल को आश्वासन दिया है कि उनकी कई मांगों के बारे में निश्चित रूप से सोचा जाएगा। सूत्रों से खबर है कि इस आश्वासन के मिलने के बाद ही कुनाल ने अपना अनशन तोड़ने का निर्णय लिया।
जेल सूत्रों से खबर है कि अनशन तोड़ने के बाद मंगलवार दोपहर में कुनाल ने खाना खाया। उल्लेखनीय है कि कुनाल के मामले की अगली सुनवाई 20 नवम्बर को है। जेल अधिकारियों का मानना है कि कुनाल वहां होने वाले सवाल-जवाबों में खुद हिस्सा लेंगे।