Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सारा पॉलिन के बेटे पर घरेलू हिंसा के आरोप – Sabguru News
Home World Europe/America सारा पॉलिन के बेटे पर घरेलू हिंसा के आरोप

सारा पॉलिन के बेटे पर घरेलू हिंसा के आरोप

0
सारा पॉलिन के बेटे पर घरेलू हिंसा के आरोप
Sarah Palin's son again arrested on domestic violence charges
Sarah Palin's son again arrested on domestic violence charges
Sarah Palin’s son again arrested on domestic violence charges

वाशिंगटन। अलास्का की पूर्व गर्वनर सारा पॉलिन के सबसे बड़े बेटे पर अपने पिता को पीटने का आरोप लगा है। अदालत के समक्ष सोमवार को दर्ज बयान के मुताबिक यह घटना पॉलिन के अलास्का स्थित घर में 16 दिसंबर को हुई, जब साराह के बड़े बेटे ट्रैक ने अपने पिता टॉड को ट्रक को लेकर हुए विवाद में बुरी तरह से पीटा कि वह लहूलुहान हो गए।

अदालत के मुताबिक ट्रैक (28) पर प्रताड़ना सहित तीन आरोप लगाए गए हैं। यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब ट्रैक ने कहा कि वह ट्रक लेना चाहता है लेकिन उनके पिता ने इससे इनकार किया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ट्रैक ने मूर्ख बताते हुए अपने हथियार फेंक देने को कहा। पुलिस अधिकारी उस समय ट्रैक से बात करने की कोशिश कर रहे थे।

इस दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब ट्रैक गैराज की छत पर भाग गया। इस पूरी घटना पर सारा पॉलिन का कहना है कि उनका बेटा घबरा गया था।