मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने नृत्य से लाखों लोगों का दिल जीत लेती हैं लेकिन इन बॉलीवुड स्टार ने खुलासा किया कि यह कुशल कोरियोग्राफर सरोज खान ही थीं जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड नृत्य सिखाया।
उन्होंने कहा कि मुझे जब भी तनाव होता है मैं नृत्य करती हूं। जैसे अन्य लोग ध्यान लगाते हैं या योग करते हैं उसी तरह में अपनी खुशी के लिए नृत्य करती हूं। माधुरी ने एक प्रश्न के जवाब में आज कहा कि नृत्य के समय भाव, शारीरिक भाषा और रिदम का ध्यान रखना चाहिए।
माधुरी 47 ने अपनी ऑनलाइन डांस एकेडमी ‘डांस विद माधुरी’ के कार्यक्रम के मौके पर कहा कि सरोज खानजी मेरी समस्या अच्छी तरह जानती थीं। मेरी समस्या यह थी कि मैं शास्त्रीय नृत्यांगना थी। मैं कथक में प्रशिक्षित थी और मैं बॉलीवुड नृत्य नहीं जानती थी। जब हम ‘उत्तर दक्षिण’ कर रहे थे तब सरोजजी ने मुझसे कहा कि बॉलीवुड डांस सीखे।
उन्होंने मुझसे कहा कि जब हम तेजाब करेंगे तो मुझे ढेर सारा रिहर्सल करना होगा। मैंने उनसे बॉलीवुड नृत्य सीखा। धक धक गर्ल के लिए नृत्य तनाव दूर करने वाला भी है।
उन्होंने लोगों से संजय लीला भंसाली की वर्ष 2002 की फिल्म ‘देवदास’ में उनके हिट नंबर ‘डोला रे’ का इन फिल्मकार की अगली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की ‘पिंगा’ से तुलना नहीं करने की अपील की।
कई प्रशंसकों ने कहा है कि यह गाना पिंगा ‘डोला रे डोला’ में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी की याद दिलाता है। पिंगा में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा हैं। माधुरी ने कहा कि मैं कहना चाहूंगी कि तुलना मत कीजिए और जैसा है, उसका उसी रूप में मजे लीजिए।