कोलकाता। उत्तम कुमार अभिनीत, कई पुरस्कार जीत चुकी सत्यजीत रे की अपराध पर आधारित फिल्म चिडिय़ाखाना का अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अंजन दत्ता अपने अंदाज में फिर से निर्माण करने वाले हैं।
शरदेंदु बंदोपाध्याय की कहानी पर आधारित रे की फिल्म चिडिय़ाखाना 1967 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म से महान फिल्मकार को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इसमें ब्योमकेश बख्शी नाम के एक चरित्र की कहानी कही गई है।
दत्ता ने कहा कि फिल्म में अधिक से अधिक साहित्यिक पुट होगा और रे की फिल्म की बहुत कम छाप होगी खासकर ब्योमकेश के चरित्र के चित्रांकन में।
उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म रे की चिडिय़ाखाना और उत्तम कुमार के अंदाज और व्यवहार वाले ब्योमेकेश से प्रभावित नहीं होगी। दत्ता ने कहा कि उनकी फिल्म पूरी तरह से मूल उपन्यास से प्रेरित होगी ना कि रे की फिल्म से।
निर्देशक ने बताया कि जीशू सेनगुप्ता ब्योमकेश का किरदार निभाएंगे। दत्ता अल्बर्ट कामू की द आउटसाइडर के निर्देशन की भी योजना बना रहे हैं और उन्होंने बताया कि फिल्म की पटकथा तैयार है।