Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘हाफ मैरिज‘ में सत्यजीत शर्मा का किरदार ‘सरकार‘ के अमिताभ बच्चन से प्रेरित है - Sabguru News
Home Entertainment ‘हाफ मैरिज‘ में सत्यजीत शर्मा का किरदार ‘सरकार‘ के अमिताभ बच्चन से प्रेरित है

‘हाफ मैरिज‘ में सत्यजीत शर्मा का किरदार ‘सरकार‘ के अमिताभ बच्चन से प्रेरित है

0
‘हाफ मैरिज‘ में सत्यजीत शर्मा का किरदार ‘सरकार‘ के अमिताभ बच्चन से प्रेरित है
Satyajit Sharma’s character in Half Marriage inspired by Amitabh Bachchan from Sarkar

Satyajit Sharma’s character in Half Marriage inspired by Amitabh Bachchan from Sarkar

-ज्ट के आगामी ड्रामा ‘हाफ मैरिज‘ में अभिनेता सत्यजीत शर्मा एक सशक्त राजनेता- वनराज कनोजिया की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। हालांकि, उनका व्यक्तित्व और शारीरिक हाव-भाव निश्चित रूप से ब्लाॅकबस्टर फिल्म ‘सरकार‘ में अभिताभ बच्चन द्वारा निभाये गये किरदार सुभाष नागरे की याद दिलाता है।

Satyajit Sharma’s character in Half Marriage inspired by Amitabh Bachchan from Sarkar

वनराज लोगों में साहिबजी के रूप में मशहूर है। वह दूसरों से पहले हमेशा सिर्फ अपने बारे में सोचता है। बात जब अपने राजनीतिक एजेंडा की हो, तो वह लोगों को बखूबी समझा लेता है। हालांकि, घटनायें उस समय मोड़ लेती हैं जब उसकी बेटी चांदनी उसकी एक राजनीतिक रणनीति में फंस जाती है और उसकी शादी एक ईमानदार एवं निष्ठावान आदमी अर्जुन से होती है।

काॅन्शियस ड्रीम्ज की कविता बड़जात्या और कौशिक घटक द्वारा निर्मित ‘हाफ मैरिज‘ की कहानी कानपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें दो लोगों चांदनी एवं अर्जुन की कहानी दिखाई गई है। इन दोनों की शादी राजनीतिक प्रभाव के तहत हुई है। ये दोनों न तो साथ रह सकते हैं और न ही शादी से भाग सकते हैं।