Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सत्यमेव जयते शब्द के इस्तेमाल पर आमिर, स्टार टीवी से मांगा जवाब - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सत्यमेव जयते शब्द के इस्तेमाल पर आमिर, स्टार टीवी से मांगा जवाब

सत्यमेव जयते शब्द के इस्तेमाल पर आमिर, स्टार टीवी से मांगा जवाब

0
सत्यमेव जयते शब्द के इस्तेमाल पर आमिर, स्टार टीवी से मांगा जवाब
satyamev jayate world use : bombay high court seeks reply from aamir khan
satyamev jayate world use : bombay high court seeks reply from aamir khan
satyamev jayate world use : bombay high court seeks reply from aamir khan

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की उस जनहित याचिका पर अभिनेता आमिर खान और स्टार टेलीविजन से जवाब मांगा जिसमें उनके कार्यक्रम के लिए ‘सत्यमेव जयते’ शब्दों का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन राय ने अपनी याचिका में कहा कि शब्द ‘सत्यमेव जयते’ भारत के प्रतीक चिह्न का हिस्सा है और इसलिए उसका इस्तेमाल करना भारतीय राज्य प्रतीक चिह्न निषेध एवं अनुचित इस्तेमाल कानून और भारतीय राज्य प्रतीक चिह्न उपयोग एवं नियमन के तहत उल्लंघन है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने याचिका के जवाब में दायर अपने हलफनामे में कहा कि शब्दावली ‘सत्यमेव जयते’ का इस्तेमाल कानून एवं नियमों का उल्लंघन नहीं है।

गृह मंत्रालय के अवर सचिव प्रदीप पांडेय की ओर से दायर हलफनामे ने कहा गया कि कानून एवं नियम भारत के प्रतीक चिह्न का पूरा का पूरा अनुचित

इस्तेमाल निषिद्ध करते हैं। ऐसा कोई प्रावधान नहीं जो उसके हिस्सों का इस्तेमाल निषिद्ध करता हो जैसेे सत्यमेव जयते, शेर, बैल, घोड़ा आदि।’

हलफनामे कहा गया कि इसलिए शब्दों ‘सत्यमेव जयते’ का टेलीविजन कार्यक्रम में इस्तेमाल कानून एवं नियमों के किसी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता।’

अदालत ने यद्यपि सवाल किया कि यदि कल कोई शब्दों को छोड़कर पूरे प्रतीक चिह्न का इस्तेमाल करता है तो क्या केंद्र सरकार यही रूख व्यक्त करेगी।

न्यायाधीश एएस आेका और न्यायाधीश जीएस कुलकर्णी की खंडपीठ ने अतिरिक्त सालिसिटर जनरल अनिल सिंह को निर्देश दिया कि याचिका के संबंध में 20 अप्रेल को पेश हों। अदालत ने स्टार टीवी और आमिर खान से कहा कि वे अपने हलफनामे 20 अप्रेल तक दायर करें।