Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Satyendra Jain summoned by income tax department, kejriwal says would have thrown him out if he was guilty
Home Breaking केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन 17 करोड़ के हवाला में फंसे

केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन 17 करोड़ के हवाला में फंसे

0
केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन 17 करोड़ के हवाला में फंसे
Satyendra Jain summoned by income tax department, kejriwal says would have thrown him out if he was guilty
Satyendra Jain summoned by income tax department, kejriwal says would have thrown him out if he was guilty
Satyendra Jain summoned by income tax department, kejriwal says would have thrown him out if he was guilty

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपए ट्रांसफर करने के आरोप लगे हैं।

आयकर विभाग ने जैन को हवाला के माध्यम से करीब 17 करोड़ रुपये के ट्रांसफर मामले में उन्हें समन भेजकर 4 अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा है। केजरीवाल की पिछले 16 महीनों की सरकार में जैन चौथे ऐसे मंत्री हैं जिनपर गंभीर आरोप लगे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सत्येंद्र जैन के बचाव में मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मैंने आज सुबह ही सत्येंद्र जैन को बुलाया, सारे पेपर्स देखे…वह बेकसूर है, उन्हें फंसाया जा रहा है। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो हम उनको निकाल देंगे। हम उनके साथ खड़े हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे केस, मेरे खिलाफ एफआईआर, मुझ पर सीबीआई रेड कराई गई…क्यों? एक बहुत बड़ी साजिश है, हम शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में इसका खुलासा करेंगे।

दूसरी ओर जैन ने भी ऐसे किसी मामले में शामिल होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि जांच के लिए नहीं पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मुझे सिर्फ एक गवाह के तौर पर बुलाया गया है। पहले मैंने इन कंपनियों में इन्वेस्ट किया है लेकिन 2013 से इनसे मेरा कोई नाता नहीं है।

सत्येंद्र जैन ने चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 दिनों के अंदर विधानसभा में एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं और टीवी चैनल्स को उसका प्रसारण करने की चुनौती दी।

दरअसल आयकर विभाग की जांच में जैन पर कथित तौर पर इंडो मेटल इंपैक्स, अकिंचन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशन और मंगलयातन प्रॉजेक्ट नामक चार कंपनियों को कथित गलत तरीके से 17 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने और कंपनियों से चेक पाने का आरोप है।

विभाग के अनुसार इस मामले में कोलकाता के हवाला आरोपी जीवेन्द्र मिश्रा का बयान दर्ज किया गया है। मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि जैन ने गैर कानूनी तरीके से कंपनियों को पैसे ट्रांसफर किए।

https://www.sabguru.com/27-aap-mlas-office-of-profit-case/

https://www.sabguru.com/why-name-me-in-dcw-fir-not-without-pms-consent-arvind-kejriwal/

https://www.sabguru.com/hope-looking-kejriwal-says-anna-hazare/