Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सउदी अरब में 46 आईएस आतंकवादी अरेस्ट – Sabguru News
Home Headlines सउदी अरब में 46 आईएस आतंकवादी अरेस्ट

सउदी अरब में 46 आईएस आतंकवादी अरेस्ट

0
सउदी अरब में 46 आईएस आतंकवादी अरेस्ट
Saudi Arabia arrests 46 IS terrorists suspects over medina mosque terror attack
Saudi Arabia arrests 46 IS terrorists suspects over medina mosque terror attack
Saudi Arabia arrests 46 IS terrorists suspects over medina mosque terror attack

रियाद। सउदी अरब के गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने 2016 की गर्मियों में मदीना में पैगम्बर की मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट के सिलसिले में इस्लामिक स्टेट के 46 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हमले में शामिल होने का संदेह है।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने जेद्दा में 46 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बारे में बताया कि जिनमें से 32 सउदी नागरिक और 14 विदेशी हैं। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध विदेशियों में पाकिस्तान, यमन, अफगानिस्तान, मिस्र, जॉर्डन तथा सूडान के नागरिक हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि उन पर पिछली गर्मियों में पैगम्बर की मस्जिद में मौजूद श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में शामिल होने का संदेह है।

उन्होंने कहा कि वे पिछले साल जेद्दा में सुलेमान फकीह अस्पताल परिसर में हुए आतंकवादी हमले में भी शामिल थे।