Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सऊदी अरब में आतंकवादी हमलों के 4 दोषियों को मृत्युदंड – Sabguru News
Home Headlines सऊदी अरब में आतंकवादी हमलों के 4 दोषियों को मृत्युदंड

सऊदी अरब में आतंकवादी हमलों के 4 दोषियों को मृत्युदंड

0
सऊदी अरब में आतंकवादी हमलों के 4 दोषियों को मृत्युदंड
Saudi Arabia executes 4 Shiites for role in violent protests
Saudi Arabia executes 4 Shiites for role in violent protests
Saudi Arabia executes 4 Shiites for role in violent protests

रियाद। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने पुष्टि कर कहा कि पूर्वी स्थानीय प्रांत के कतीफ में आतंकवादी हमलों के दोषी ठहराए गए चार स्थानीय कट्टरपंथियों को मौत की सजा सुनाई गई है।

‘अल अरबिया’ की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन चार लोगों को 2011 के बाद से कई आतंकवादी हमलों के लिए दोषी ठहराया गया था।

इन्होंने तरुत पुलिस स्टेशन और समूचे पूर्वी प्रांत में कई सुरक्षा गश्ती इकाइयों पर गोलीबारी और विस्फोटक उपकरणों का इस्तेमाल कर हमला किया।