दुबई। सऊदी अरब में शनिवार को शिया मुसलमानों के धर्मगुरु समेत 47 लोगों को आतंकवाद के आरोप में फांसी पर लटकाया दिया गया। जिन लोगों को फांसी पर लटकाया गया है, वे सभी अलकायदा से जुड़े हुए थे।
सऊदी के गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2003 से 2006 के बीच अलकायदा की आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े जो लोग जेलों में बंद थे, उनमें से 47 लोगों को आज फांसी दे दी गई है। इनमें शिया धर्मगुरु निम्र अल निम्रित भी शामिल हैं।
बता दें कि शिया मुस्लिम बहुत देश ईरान ने सऊदी को चेतावनी दी थी कि अगर उनके धर्मगुरु निम्र अल निम्रित को फांसी पर लटकाया गया, तो इसके परिणाम उसे भुगतने पड़ सकते हैं। इसके बावजूद सऊदी ने आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उन्हें फांसी पर लटका दिया