अंकारा। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अभियान चलाने के लिए सऊदी अरब के सैन्य विमान अगले कुछ दिनों में तुर्की पहुंच सकते हैं।
सैन्य विमानों के तुर्की के दक्षिणी अदाना प्रांत में स्थित इनकिर्लिक हवाईअड्डे पर उतरने की संभावना है। इस हवाईअड्डे से अमेरिका के कई बमवर्षक विमान सीरिया में आईएस के कब्जे वाले इलाकों में बमबारी कर रहे हैं। विदेश मंत्री मेवलुत ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सऊदी अरब के कितने जंगी हवाई जहाज तुर्की आएंगे।
उन्होंने कहा कि क्योंकि यह हमारी साझा लड़ाई है, इसलिए सऊदी अरब भी सैन्य विमान भेजना और हवाई अभियान में शामिल होना चाहता है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस माह की शुरुआत में दावा किया था कि उसके पास सीरिया में एक सैन्य आक्रमण के लिए तुर्की के गहन प्रशिक्षण पर संदेह करने का उचित आधार है।