तेहरान। भारत में बीफ के खान या न खाने पर चल रही बहस के दौरान, सऊदी अरब के सरकारी मुफ्ती, शेख अब्दुलअज़ीज़ आले अश्शेख ने एक अजीबोगरीब फतवा दिया है।
ऐसी मशीन जो आपको सूंघ कर बतायेगी आपकी बीमारी
शेख ने अपने फतवे में कहा है कि पति यदि इतना भूखा हो कि उसे अपनी जान खतर में महसूस हो तो वह अपनी पत्नी के शरीर का कोई एक अंग या पूरा शरीर ही खा सकता है।
रेडियो तेहरन की खबर के मुताबिक इस फतवे की खबर छपने के बाद अरब जगत में हलचल मच गयी और सोशल मीडिया पर इस फतवे की जमकर आलोचना की जा रही है।
OMG अनोख़ा घोड़ा जिसे नहीं चाहिए खाना, सिर्फ करता है ड्रिंक
फतवे के अनुसार यह पत्नी की ओर से पति के लिए बलिदान और उसके आदेशपालन का चरम होगा और इस बात का चिन्ह की पत्नी, पति में समा जाने की सराहनीय इच्छा रखती है और इससे परलोक में उसे बहुत पुण्य मिलेगा।
अरबी सोशल मीडिया में इस फतवे की जमकर आलोचना हो रही है और इस्लामी जगत के बुद्धिजीवियों का कहना है कि इस प्रकार के फतवे का कोई आधार नहीं है।
रेडियो तेहरन के मुताबिक सऊदी अरब के सरकारी मुफ्ती शेख अब्दुलअज़ीज़ आले अश्शेख की वेबसाइट पर यह फतवा नज़र नहीं आता किंतु उन्होंने दो दिनों के हंगामे के बाद भी अभी तक इस फतवे का खंडन नहीं किया है।
बिल्ली और कुत्तों को लगने वाली अजीबोगरी बीमारी से पीडित बच्चा
सोशल मीडिया में बहुत से लोगों ने इस फतवे को इस्लाम को बदनाम करने और यमन पर सऊदी अरब के हमले के समर्थन से भी जोड़ा है। शेख अब्दुलअज़ीज़ आले अश्शेख पहले भी कई बार अपने विचित्र फतवों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं।
गत दिनों उन्होंने फतवा दिया था कि पंद्रह वर्ष से कम आयु रखने वाली लड़कियों से विवाह करने में कोई हर्ज नहीं यदि वह अनाथ हों। यह मुद्दा, सीरियाई शरणार्थियों बच्चियों से सऊदी अरब के बूढ़े धनी लोगों के विवाह में वृद्धि की खबरों के साथ उठा था जिस पर उन्होंने यह फतवा दिया था।