मुंबई। अभिनेत्री सौम्या टंडन टेलाीविजन धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर है’ के आगामी एपिसोड में राजनेता के रूप में दिखाई देंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रेरणा ली है।
सौम्या शो में अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे पूरे) के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगी। सौम्या ने बताया कि मेरी लुक इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी से प्रेरित है। मैं सोनिया गांधी की शैली में बोलना चाहती थी, लेकिन कहानी के अनुरूप यह फिट नहीं था। मैं भविष्य में यह भूमिका निभाना पसंद करूंगी।
यह पूछने पर कि यदि वह वास्तविक जीवन में एक राजनीतिज्ञ बन जाएं तो क्या करेंगी, इस पर सौम्या ने कहा कि मैं रोजाना यातायात की समस्या और शहर की खराब योजना से जुड़ी समस्याओं का सामना करती हूं, इसलिए अगर मुझे असल जिंदगी में राजनीतिज्ञ बनने का मौका मिले तो मैं मुंबई के बुनियादी ढांचे में सुधार करना चाहूंगी। ‘भाबीजी घर पर है’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होगा।