शिमला। अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेशभर से बधाई मिल रही है। अुनराग ठाकुर को रविवार को मुंबई में बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया। पूर्व मुख्यमंत्री व अनुराग के पिता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि बच्चे जब भी सफलता की सिढिय़ां चढ़ते हैं और माता-पिता के लिए गर्व की बात होती है।
नेता विपक्ष धूमल ने कहा कि अनुराग के चयन वे गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होने कहा कि समूची युवा शक्ति इस अवसर पर बधाई की पात्र है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन के समूची टीम ने भी अनुराग ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि इस हिचाचल के लिए यह बड़े की गर्व की बात है।
अनुराग ठाकुर का बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए र्निविरोध चयन हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के सचिव थे। शशांक मनोहर के आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई में अध्यक्ष पद खाली हुआ था। अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन के भी अध्यक्ष है। उनके नेृत्तव में ही धर्मशाला में एचपीसीए के भव्य स्टेडियम का निर्माण किया है।
धर्मशाला में अभी तक दो एकदिवसीय व आईपीएल के मैच खेले जाते रहे हैं। अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 2014 में लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं। अनुराग ठाकुर 2008 में हुए हमीरपुर लोकसभा के उपचुनाव के माध्यम से पहली बार संसद पहुंचे थे। अनुराग ठाकुर भाजयुमो के भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।