मुंबई। किसी भी बैंक में 25 हजार या उससे अधिक की फिक्स जमा राशि होने पर क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय एसबीआई की उप कंपनी स्टेट बैंक कार्ड्स ने लिया है।
फिलहाल यह सुविधा केवल एसबीआई के ग्राहकों को ही उपलब्ध होगी और बाद में अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
गौरतलब है कि एसबीआई की उप कंपनी स्टेट बैंक कार्ड्स ने 25 हजार या उससे अधिक की फिक्स जमा राशि पर ग्राहकों को व देश के सौ विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
स्टेट बैंक कार्डस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसूजा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि बैंक जनवरी माह में अपने ग्राहकों को क्रेडित कार्ड उपलब्ध करवा देगी।
इसके अलावा, स्टेट बैंक शीघ्र ही पांच लाख स्वाइप मशीन बाजार में लाने की तैयारी कर रही है।