Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एसबीआई ने बिना सूचना दिए ही रदद कर दिए 6 लाख डेबिट कार्ड – Sabguru News
Home Business एसबीआई ने बिना सूचना दिए ही रदद कर दिए 6 लाख डेबिट कार्ड

एसबीआई ने बिना सूचना दिए ही रदद कर दिए 6 लाख डेबिट कार्ड

0
एसबीआई ने बिना सूचना दिए ही रदद कर दिए 6 लाख डेबिट कार्ड
SBI blocks 6.25 lakh debit cards after suspicious transactions spike
SBI blocks 6.25 lakh debit cards after suspicious transactions spike
SBI blocks 6.25 lakh debit cards after suspicious transactions spike

मुंबई। स्टेट बैंक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण के चलते छह लाख डेबिट कार्डों को बिना सूचना दिए ही रद्द कर दिया है। बैंक ने यह निर्णय तकनीकी खराबी आने के कारण लिया है।

बैंक द्वारा डेबिट कार्डों को रद्द कर देने से ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बैंकों के एटीएम में खाताधारकों की व्यक्तिगत जानकारी आ जाने से वायरस के द्वारा खतरा उत्पन्न हो सकता है।

इसी सूचना को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ने तत्काल प्रभाव से छह लाख डेबिट कार्डों को बिना सूचना दिए ही रद्द कर दिया है। जिन ग्राहकों ने एटीएम का प्रयोग कर लिया है, उनके भी डेबिट कार्डों को बंद किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

कौशाम्बी : पति ने प्रेगनेंट वाइफ और बच्ची को नदी में फेंका

बैंक ने रद्द किए गए डेबिट कार्डधारकों को सूचना भेजकर कहा है कि वे नया डेबिट कार्ड लेने के लिए आवेदन करें।

बताया जाता है कि स्टेट बैंक ने डेढ लाख डेबिट कार्डों को ब्लाक किया है तो बाकी कार्ड स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के हैं।