Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sbi launches cheaper home loan schemes for beneficiaries under 7th Pay Commission
Home Business 7वें वेतन आयोग से मालामाल होने वाले कर्मचारियों पर डोरे डालेंगी बैंके

7वें वेतन आयोग से मालामाल होने वाले कर्मचारियों पर डोरे डालेंगी बैंके

0
7वें वेतन आयोग से मालामाल होने वाले कर्मचारियों पर डोरे डालेंगी बैंके
sbi launches cheaper home loan schemes for beneficiaries under 7th Pay Commission
sbi launches cheaper home loan schemes for beneficiaries under 7th Pay Commission
sbi launches cheaper home loan schemes for beneficiaries under 7th Pay Commission

नई दिल्ली। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले सातवें वेतन आयोग के फायदों को कैश करने पर बाजार के अलावा विभिन्न बैंकों की नजरें भी जम गई हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सरकारी कर्मचारियों की बढ़नी वाली आमदनी को देखते हुए नई होम लोन स्कीम लांच की है। एसबीआई की यह नई स्कीम डिफेंस स्टाफ और केंद्र सरकार के दूसरे कर्मचारियों के लिए है।

नई स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों को 75 साल की उम्र तक मकान की किश्त भरने की छूट दी जाएगी। देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने अपने होम लोन सेगमेंट में दो नई स्कीमें लांच की हैं। पहली सरकारी कर्मचारियों के लिए एसबीआई प्रिविलेज होम लोन और दूसरी रक्षा स्टाफ के लिए एसबीआई शौर्य होम लोन स्कीम।

एसबीआई द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार नई स्कीम्स के तहत केंद्र, राज्य, रक्षा सेवाओं, सरकारी बैंक, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स के कर्मचारी होम लोन ले सकेंगे। इन्हें उनकी खास जरूरतों के मद्देनजर तैयार किया गया है।

जानकारी के अनुसार वे लोग भी इस स्कीम में लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनकी नौकरी में पेंशन की सुविधा हो। नई स्कीम में रिटायरमेंट के बाद किश्तों में भी राहत का प्रावधान किया गया है और खास बात यह है कि होम लोन पर लगने वाले ब्याज पर भी 0.05 फीसदी की छूट मिलेगी।