Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
SBI की आवास ऋण दर में 25 आधार अंकों की कटौती – Sabguru News
Home Breaking SBI की आवास ऋण दर में 25 आधार अंकों की कटौती

SBI की आवास ऋण दर में 25 आधार अंकों की कटौती

0
SBI की आवास ऋण दर में 25 आधार अंकों की कटौती
SBI reduces home loan interest rate by 25 basis points
SBI reduces home loan interest rate by 25 basis points
SBI reduces home loan interest rate by 25 basis points

मुंबई। देश के सबसे बड़े आवास ऋण प्रदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आवास ऋण की दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है, जिससे यह 8.60 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी सालाना हो गई है जो मंगलवार से प्रभावी होगी।

सरकारी ऋणदाता ने यहां सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत के सबसे बड़े आवास ऋण प्रदाता ने किफायती रिहाइश को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी छलांग लगाई है।

न्यू गेजेटस न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

एसबीआई आवास ऋण के लिए आधार अंकों में 25 अंक की कटौती की घोषणा करती है, जिससे यह 8.35 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। इसके साथ एसबीआई बाजार में सबसे कम ब्याज पर आवास ऋण मुहैया करानेवाली ऋणदाता बन गई है। बयान में कहा गया कि नई दरें 9 मई से प्रभावी होंगी।

हॉलीवुड की हॉट न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

इसमें कहा गया कि यह दरें 30 लाख रुपए तक के आवास ऋण के लिए हैं, हालांकि 30 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋण की दरें भी घटाई गई है।

क्रिकेट संबंधी और न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

नेशनल बैंकिंग ग्रुप एसबीआई के प्रबंधन निदेशक रजनीश कुमार ने कहा कि हमने हाल ही में आवास ऋण लेने के लिए पूछताछ में भारी वृद्धि देखी है और दरों में कटौती से लाखों घर खरीदारों को मदद मिलेगी।