Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आसाराम और पुत्र के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका पर केंद्र और 4 राज्यों को नोटिस – Sabguru News
Home Breaking आसाराम और पुत्र के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका पर केंद्र और 4 राज्यों को नोटिस

आसाराम और पुत्र के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका पर केंद्र और 4 राज्यों को नोटिस

0
आसाराम और पुत्र के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका पर केंद्र और 4 राज्यों को नोटिस
SC issues notice to Centre and the 4 states over black magic murder by Asaram, son
SC issues  notice to Centre and the 4 states over black magic murder by Asaram, son
SC issues notice to Centre and the 4 states over black magic murder by Asaram, son

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम और उनके बेटे नारायण सांई के खिलाफ गवाहों की हत्या और उन्हें धमकाने के आरोपों की सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार के साथ हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवाहों को डराया, धमकाया जा रहा है। ऐसे में हमें कुछ करना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि 10 मुख्य गवाहों में से 3 की हत्या हो चुकी है और 7 गवाहों पर जानलेवा हमला हो चुका है।

याचिका में ये भी मांग की गई कि आसाराम और उनके बेटे नारायण सांई द्वारा तंत्र पूजा को लेकर भी एसआईटी या सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि वे छोटे बच्चे के शव के सामने तंत्र पूजा करते हैं। आपको बता दें कि एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आसाराम पिछले तीन सालों से जोधपुर जेल में बंद है ।

https://www.sabguru.com/asaram-bapus-death-rumors-jodhpur-jail-authorities-denied/