Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
SC issues notice to rajasthan govt on plea of asaram Bapu who seeks to be shifted to Delhi AIIMS
Home Breaking आसाराम बापू मामले में सुप्रीम कोर्ट का राजस्थान सरकार काे नोटिस

आसाराम बापू मामले में सुप्रीम कोर्ट का राजस्थान सरकार काे नोटिस

0
आसाराम बापू मामले में सुप्रीम कोर्ट का राजस्थान सरकार काे नोटिस
SC issues notice to rajasthan govt on plea of asaram Bapu who seeks to be shifted to Delhi AIIMS
asaram Bapu news
SC issues notice to rajasthan govt on plea of asaram Bapu who seeks to be shifted to Delhi AIIMS

नई दिल्ली। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम बापू ने दिल्ली के एम्स में इलाज कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राजस्थान सरकार को नोटिस भेजा है।

आसाराम ने याचिका दायर कर कहा है कि उनकी हालत लगातार खराब हो रही है इसलिए दिल्ली के एम्स में इलाज कराने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में आसाराम का इलाज जोधपुर स्थित एम्स में कराने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को आसाराम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। हालांकि कोर्ट ने आसाराम को जोधपुर स्थित एम्स में इलाज की अनुमति दे दी थी। इसी आदेश पर आसाराम ने संशोधन की मांग की है।

आसाराम के खिलाफ नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप है। फिलहाल वे जोधपुर की जेल में बंद हैं।

इसके पहले सुनवाई के दौरान सु्प्रीम कोर्ट ने आसाराम का स्वास्थ्य परीक्षण दिल्ली के एम्स में कराने की अनुमति दी थी जिसके बाद आसाराम को फ्लाईट से दिल्ली लाया गया था। एम्स के डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया था।